Paridhi Sharma Photos: जानिए कहां हैं जोधा अकबर की 'जोधा' परिधि शर्मा, आज भी दिखती हैं बला की खूबसूरत
मशहूर टीवी सीरियल जोधा अकबर (Jodha Akbar) को दर्शकों से खूब प्यार मिला था. रजत टोकस (Rajat Tokas) से लेकर परिधि शर्मा, लवीना टंडन तक शो के सभी स्टारकास्ट ने दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास पहचान बना ली थी. लेकिन इनमें कई सितारें ऐसे हैं जो शो के बाद गुमनामी की दुनिया में कहीं खो गए. शो की 'जोधाबाई' यानि परिधि शर्मा पिछले काफी समय से टीवी की दुनिया से गायब हैं. आज हम आपको परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) के बारे में बताने जा रहे हैं.
परिधि ने टीवी पर साल 2010 में सीरियल 'तेरे मेरे सपने' से डेब्यू किया था. हालांकि परिधि को अपनी असली पहचान जोधा अकबर शो से मिली थी.
जोधा अकबर में परिधि शर्मा जोधाबाई के किरदार में नजर आई थीं, शो में परिधि और रजत टोकस की कैमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद भी किया था.
परिधि शर्मा ने साल 2011 में ही अहमदाबाद बेस्ड बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना से शादी कर ली थी. इसके बाद परिधि शो में नजर आई थी.
शो के खत्म होने के परिधि ने ब्रेक ले लिया था और साल नवंबर, 2016 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया.
इसके बाद परिधि शर्मा ने एक बार फिर से साल 2016 में कमबैक किया और 'ये कहां आ गए हम' सीरियल में नज़र आईं.
हालांकि उन्होंने एक बार फिर से प्रेग्नेंसी के कारण ब्रेक ले लिया. इस दौरान एक्ट्रेस काफी अनफिट हो गई थीं
बाद में परिधि ने खुद को फिट किया और पटियाला बेब्स शो से एक बार फिर से धमाकेदार कमबैक किया.
परिधि शर्मा फिलहाल पर्दे पर बहुत ही कम नजर आती हैं. लेकिन परिधि शर्मा आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितनी जोधाबाई के किरदाऱ में लगा करती थीं