कोई था बस कंडक्टर तो कोई टैक्सी ड्राइवर, फिल्मों में एंट्री से पहले ये काम करते थे आपके फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्स
अक्षय कुमार - अभिनेता अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्होंने कभी नहीं चाहा कि वो एक्टर बने बल्कि किस्मत उन्हें इस फील्ड में ले आई. हालांकि बॉलीवुड में आने से पहले वो बैंकॉक में वेटर और शेफ का काम भी कर चुके हैं.
रणवीर सिंह - क्या आप जानते हैं कि रणवीर सिंह कभी कॉपी राइटर का काम रह चुके हैं. एक विज्ञापन कंपनी में वो ये काम करते थे.
अरशद वारसी - कभी घर-घर जाकर कॉस्मेटिक बेचने वाले अरशद वारसी आज इंडस्ट्री के जाने माने स्टार हैं. उन्हें एक मौका मिला और उनकी जिंदगी बदल गई.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी - यूपी के बुढाना के रहने वाले नवाजुद्दीन ने फिल्मों में आने से पहले कई काम किए. कभी कैमिस्ट की दुकान में काम करने से लेकर चौकीदार तक का काम इसके बाद वो दिल्ली आ गए जहां उन्होंने एनएसडी में एक्टिंग के गुर सीखे और फिर मुंबई चले आए.
रणदीप हुड्डा - टैक्सी चलाने से लेकर गाड़ियों की धुलाई तक क्या क्या नही किया रणदीप हुड्डा ने. लेकिन आज देखिए वो कैसे इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं और छा चुके हैं.
रजनीकांत - साउथ से लेकर बॉलीवुड तक दोनों ही जगह समान रूप से छाने वाले और हर किसी के दिल में बसने वाले रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले बस कंडक्टर थे. और टिकट काटने का काम करते थे.
जैकलीन फर्नांडीज़ - मूल रूप से श्रीलंका की रहने वालीं जैकलीन आज बॉलीवुड में जानी मानी एक्ट्रेस हैं लेकिन एक वक्त पर वो श्रीलंका में टीवी रिपोर्टिंग की जॉब करती थीं.