Taimur Ali Khan के नाम पर हुए विवाद पर Kareena Kapoor ने दिया था करारा जवाब, जानिए क्या बोली थीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मदरहुड के बाद भी अपने फिल्मी करियर को लगातार जारी रखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं. एक इंटरव्यू में जब करीना से मां बनने के अहसास के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'मैं ऐसी मां नहीं हूं जो अपने बच्चे को केवल नैनी के सहारे ही छोड़ दूं. मैं नैपी बदलने से लेकर बाकी सारी जिम्मेदारियां भी खुद ही निभाती हूं और ये सब किसी भी मां को सिखाना नहीं पड़ता बल्कि उनमें नैचुरली ही ये बदलाव आ जाते हैं.'
इस इंटरव्यू में करीना ने अपने पहले बेटे तैमूर के नाम पर हुई कंट्रोवर्सी पर भी खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'तैमूर जब चंद घंटों के भी नहीं हुए थे तो लोग उनके नाम को लेकर आपत्ति जताने लगे थे और सोशल मीडिया पर बकवास बातें लिखने लगे थे.'
करीना ने आगे कहा था, 'जो लोग नाम पर आपत्ति जता रहे थे, दरअसल उन्हें इतिहास की जानकारी ही नहीं है. जिस मंगोल राजा से मेरे बेटे का नाम जोड़कर देखा जा रहा था जिसका नाम तिमूर था, तैमूर नहीं. तैमूर का मतलब होता है-मजबूती और यही सोचकर मैंने और सैफ ने बेटे का नाम तैमूर रखा था.'
आपको बता दें कि करीना 2016 में पहली बार मां बनी थीं. उन्होंने बेटे का नाम तैमूर रखा था. पैदा होते ही तैमूर को जो लाइमलाइट और पॉपुलैरिटी मिली वो किसी अन्य स्टारकिड्स से कहीं ज्यादा है और ये अब भी कायम है. तैमूर जहां भी जाते हैं या दिखाई देते हैं, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं.
तैमूर के बाद करीना ने इसी साल 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था, जिसके नाम का खुलासा उन्होंने अब तक नहीं किया है. सैफ-करीना पिछली बार की तरह अपने बच्चे के नाम की वजह से विवादों में नहीं पड़ना चाहते. इसलिए उन्होंने बेटे का नाम सीक्रेट ही रखा है.
सैफ और करीना ने 2012 में शादी की थी. करीना सैफ की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले सैफ ने अमृता सिंह से पहली शादी की थी जो कि 2004 में टूट गई थी. दोनों के दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान.