9 साल छोटी Kiran Rao से ऐसे इंप्रेस हुए थे Aamir Khan, कर ली थी दूसरी शादी
बॉलीवुड में कई स्टार्स ने पहली शादी नाकाम होने के बाद दूसरी शादी की थी. इनमें आमिर खान (Aamir Khan) का नाम भी शामिल है. आमिर खान ने पहली शादी अपनी पड़ोस में रहने वाली बंगाली लड़की रीना दत्ता से की थी. दोनों के अलग-अलग धर्मों की वजह से उनके घर वाले शादी को राजी नहीं थे. जिसके बाद आमिर रीना ने भागकर शादी की थी.
दोनों दो बच्चों जुनैद और आइरा के पेरेंट्स बने लेकिन यह शादी 2002 में टूट गई थी और रीना को दोनों बच्चों की कस्टडी मिल गई थी. रीना से तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी.
किरण और आमिर की प्रेम कहानी भी कम फिल्मी नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी. जिसमें आमिर एक्टर तो किरण राव एक असिस्टेंट डायरेक्टर थीं.
एक इंटरव्यू में आमिर ने किरण के साथ प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए कहा था कि दोनों के बीच पहली नजर का प्यार जैसी कोई बात नहीं थी. किरण लगान की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं और एक काम के सिलसिले में उन्होंने कॉल किया. इस दौरान आमिर और किरण के बीच तकरीबन आधा घंटे बात हुई, बस यहीं से आमिर किरण से इंप्रेस हो गए.
आमिर ने कहा कि तलाक के स्ट्रेस से गुजरने के दौरान किरण से वो आधे घंटे की बातचीत उन्हें बेहद सुकून दे गई और फोन रखते हुए उनके चेहरे पर स्माइल थी. किरण आमिर से 9 साल छोटी हैं.
इसके बाद दोनों ने तकरीबन दो साल तक डेटिंग की और लिव इन में भी रहे. 2005 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद किरण सरोगेसी के जरिए बेटे की मां बनीं, जिसका नाम उन्होंने आजाद राव खान रखा है.