हमेशा सीक्रेट रही Sapna Chaudhary की लव लाइफ, फैन्स को अचानक पता चला था पति का नाम!
हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) ने अपने दम पर इतनी बड़ी पहचान बनाई है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते. सपना के लिए बेस्ट डांसर बनने का सफ़र आसान नहीं था और इसके लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
11 साल की उम्र में अपने पिता को खोने के बाद सपना ने डांस करना शुरू किया और ये सिलसिला अब तक नहीं रुका है. रोजी-रोटी और पेट पालने के लिए शुरू हुआ डांस का सफर कब उनके करियर में तब्दील हो गया, इसका अंदाज़ा शायद सपना को भी नहीं लगा.
म्यूजिक एल्बम सॉलिड बॉडी रे से सपना को रातों रात सफलता मिली और वह बुलंदियों पर जा पहुंचीं. इस दौरान सपना ने अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखा और कभी किसी को अपनी लव लाइफ की भनक नहीं लगने दी.
अक्टूबर 2020 में आखिरकार इस बात का खुलासा हुआ कि सपना के सपनों के राजकुमार कौन हैं. दरअसल, शादी से पहले सपना के प्रेग्नेंट होने की खबर हर तरफ छा गई थी तब उनके पति सामने आए और कहा कि सपना एक बेटे की मां बन गई हैं.
आपको बता दें कि सपना के पति का नाम वीर साहू है और वह भी एक हरियाणवी सिंगर हैं. सपना और वीर की शादी गुपचुप तरीके से जनवरी 2020 को हुई थी. वीर ने इसका कारण बताते हुए कहा था कि उनके किसी पारिवारिक सदस्य की मृत्यु के कारण शादी धूमधाम से नहीं हुई थी.