300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं Rani Chatterjee तो Amrapali Dubey 6 सालों में ही बन गईं भोजपुरी सुपरस्टार, जानें इनका सफर
भोजपुरी सिनेमा में यूं तो दमदार कलाकारों की कमी नहीं लेकिन जब बात हो भोजपुरी हसीनाओं की तो आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी का नाम सबसे ऊपर आता है. रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे की जबरदस्त फैन फोलोइंग है. सोशल मीडिया पर भी इनके जलवे कुछ कम नहीं. इनकी फिल्में हो या कोई गाना वो हिट न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. दोनों को ऑडियंस खूब प्यार करती है लेकिन इस प्यार को पाने के लिए इन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी. (फोटो - सोशल मीडिया)
बात सबसे पहले रानी चटर्जी की कर लेते हैं. इन्होंने साल 2004 में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. फिल्म का नाम था ससुरा बड़ा पइसावाला. जिसमें उनके साथ थे मनोज तिवारी. (फोटो - सोशल मीडिया)
ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. जिसने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस को हिला डाला था. इसके बाद रानी के करियर को ऐसी रफ्तार मिली कि आज तक वो दौड़े ही जा रही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
2004 से लगातार फिल्मों में सक्रिय रानी चटर्जी की 2020 में छुटकी ठकुराइन नाम की फिल्म रिलीज हुई थी. जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था.(फोटो - सोशल मीडिया)
ये रानी चटर्जी की पॉपुलैरिटी का ही आलम था कि बीते साल यानि 2020 में इन्हें खतरों के खिलाड़ी 10 का हिस्सा बनने का मौका मिला. (फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं भोजपुरी सिनेमा का दूसरा चमकता चेहरा हैं आम्रपाली दुबे. जिन्होंने पहले छोटे पर्दे के हिट सीरियल रहना है तेरी पलकों की छांव में लीड रोल प्ले किया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा का रुख कर लिया और 2014 में निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से ऐसी धूम मचाई कि इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
आम्रपाली दुबे को सबसे ज्यादा निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव के साथ पसंद किया जाता है. उनकी आखिरी फिल्म रोमियो राजा थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
आम्रपाली दुबे को भोजपुरी सिनेमा में महज 7 साल ही हुए हैं लेकिन वो अब इस इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. और फिल्मों की सफलता की गारंटी भी मानी जाती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)