Sunil Shetty Daughter: बॉयफ्रेंड KL Rahul की बाहों में बाहों डाले भरी महफिल में पहुंचीं सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी, ऐसी तस्वीरें वायरल
Athiya Shetty-KL Rahul: नवंबर में अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने एक प्यार भरे पोस्ट के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया था. एक महीने बाद, इन लवबर्डस ने आगामी फिल्म 'तड़प' की स्क्रीनिंग के दौरान अपनी पहली रेड कार्पेट उपस्थिति दर्ज कराई.
स्क्रीनिंग के लिए जाने से पहले, अथिया और राहुल ने फोटोज क्लिक कराई. क्रिकेटर काले रंग की टी-शर्ट के साथ भूरे रंग के सूट में थे, जबकि अभिनेत्री ने एक काले रंग की ड्रेस पहनी थी.
'तड़प' अहान शेट्टी की पहली फिल्म है और इसमें तारा सुतारिया, कुमुद मिश्रा और सौरभ शुक्ला भी हैं. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो प्यार से निराश हो जाता है, और प्रतिशोधी हो जाता है.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित, फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
इस दौरान अथिया शेट्टी और के एल राहुल की ऐसी काफई सारी तस्वीरें सामने आई है जिनमें दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि अथिया शेट्ट अक्सर ही के एल राहुल के साथ मैच के दौरान भी स्पॉट की जाती हैं.
फैंस को ये जोड़ा काफी पसंद है और सभी को अब जल्दी इस जोड़ी का शादी का भी काफी बेसब्री से इंतजार है.