Godbharai Photos: शादी के 6 साल बाद 40 की उम्र में मां बनने वाली है ये मशूहर अभिनेत्री, चूड़ा पहने हाथों में मेहंदी लगाकर की गोदभाई
अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट कुछ ही दिनों में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में हाल ही में उनकी गोदभराई की रस्म हुई जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं और अब ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
किश्वर की गोदभारई की रस्म ट्रेडिशनल अंदाज में हुई. कोरोना के कारण इस रस्म में सिर्फ परिवार के ही सदस्य मौजूद रहे.
किश्वर और उनके पति सुयश दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसी बीच उन्होंने फैंस के साथ अपने ये बेहद खास पल भी शेयर किए हैं.
तस्वीरों में आप देख सकेंगे कि किश्वर ने अपने हाथों पर खास मेहंदी के डिजाइन भी लगवाए हैं. जिसमें एक नवजात शिशु के जरूरत की सभी चीजें बनी हैं. जैसे दूध की बोतल, छोटे-छोटे कपड़े आदि चीजें शामिल हैं.
फैंस को किश्वर की मेहंदी के ये डिजाइन काफी पसंद आ रहे हैं.
तस्वीरें फैंस किश्वर मर्चेंट ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'मां बनने के लिए तैयार, साथ ही गोद भराई/बेबी शावर के लिए भी तैयार.'
वहीं एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'कल के लिए तैयार.' किश्वर ने अपने कमरे की भी तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें सफेद और सुनहरे रंगों के गुब्बारे लगाए गए थे. इस दौरान किश्वर काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना है और एक दुल्हन की तरह तैयार हुई हैं.
बता दें कि किश्वर ने अपने बेबी बंप पीरियड को खूब इंजॉय किया है. अक्सर किश्वर फैंस के साथ अपनी बेबी बंप तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
किश्वर और सुयश ने मार्च में घोषणा की थी कि दोनों जल्द माता-पिता बनने वाले हैं.
किश्वर अगस्त में बच्चे को जन्म देने वाली हैं. किश्वर ने अपने मेटरनिटी शूट की तस्वीरें भी शेयर की थीं. सुयश ने फोटो शेयर की लिखा था, 'मैं तुम्हारे बच्चे का बाप बनने वाला हूं, अगस्त में आ रहा है.'
बता दें कि किश्वर की उम्र 40 साल ही और उनकी शादी को छह साल हो चुके हैं.