Jug Jug Jiyo Movie Promotion: थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने अप्सरा सी खूबसूरत लगीं कियारा आडवाणी, हैंडसम हंक दिखे वरुण धवन
वरुण धवन और कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'जुग जुग जियो' में साथ नजर आने वाले हैं, इस बीच फिल्म के कई पोस्टर जारी किेए गए हैं.
इसके साथ ही फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैँ. कियारा और वरुण ने फिल्म के प्रमोशन का काम शुरू कर दिया है.
'जुग जुग जियो' के प्रमोशन के दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस पहने कियारा आडवाणी अप्सरा सी सुंदर लगीं.
क्रॉप टॉप, थाई-हाई स्लिट स्कर्ट पहने उस पर ऑरेंज कलर का दुपट्टा लिए कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कियारा पिछले दिनों फिल्म भूल भूलैया के प्रमोशन मेंं जोरो से लगी हुई थी, इस दौरान एक्ट्रेस कार्तिक के साथ कई बार स्पॉट की गईं.
'जुग जुग जियो' के प्रमोशन के दौरान कियारा आ़डवाणी के साथ वरुण धवन भी नजर आए, दोनों स्टा्र्स साथ में पोज़ देते भी दिखे.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन काफी हैंसडस दिखे. कैमरे के सामने पोज़ देते हुए एक्टर का काफी कूल अंदाज़ देखने को मिला.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण जुग जुग जियो के अलावा फिल्म भेड़िया में भी नजर आने वाले हैं.