Kiara Advani Look: पैंटसूट में कमाल लगती हैं कियारा, सोने मुखड़े पर जचता है हर रंग
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की गिनती अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में की जाती है. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. अपनी एक्टिंग के अलावा कियारा फिटनेस और स्टाइल को लेकर भी लोगों की फेवरेट हैं.
इस बैंगनी रंग के पैंटसूट में कियारा आडवाणी का अंदाज़ देखने लायक था. स्ट्रेट हेयर, न्यूड मेकअप और मैचिंग हील्स के साथ कियारा ने इस बॉसी लुक को पूरा किया था.
कियारा ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा और एक्सेसरीज़ के नाम पर हाथों में बहुत सारी रिंग कैरी की थीं.
अगर आप भी परफेक्ट ऑफिस वियर की तलाश में रहती हैं तो कियारा की तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं. सॉलिड पैंट और टॉप के साथ उन्होंने प्रिंटेड जैकेट कैरी की थी.
कियारा के रेड कलर के पैंटसूट में ब्लैक प्रिंट था. उन्होंने इस आउटफिट को स्टाइलिश बेल्ट के साथ पेयर किया था. मैसी हेयर उनके लुक को परफेक्ट टच दे रहे थे.
कियारा के रेड कलर के पैंटसूट में प्लंजिंग नेकलाइन थी जो उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थी. मैचिंग हूप्स एक्ट्रेस के लुक को और शानदार बना रहे थे.