Pilates class से बाहर निकलते ही Khushi Kapoor ने स्टार की तरह दिया पैपराज़ी को पोज, देखें उनकी तस्वीरें
स्टार-किड्स पैपराज़ी के पसंदीदा होते हैं. फोटोग्राफर उन्हें क्लिक करना पसंद करते हैं. वहीं जब बात हो दिवंगत श्रीदेवी की बेटियों की तो फिर क्या कहना. सुपरस्टार श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी ने भले ही अपनी बड़ी बहन जान्हवी कपूर की तरह बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन उनका रुतबा भी किसी स्टार से कम नहीं है.
सोशल मीडिया पर भी ख़ुशी कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं पहले से ही खुशी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीतती आईं हैं. भले ही खुशी साधारण जिम वियर में ही घर से बाहर निकलती हों, तब भी वह अपने स्टाइल से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो जाती हैं.
हाल ही में, हमें इंस्टाग्राम पर ख़ुशी और जान्हवी के बीच कुछ मज़ेदार भाई-बहन की प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली. जान्हवी ने अपने नए फोटोशूट से कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जान्हवी पर कमेंट करते हुए खुशी ने पोस्ट में लिखा, 'आप इतनी शांत कब हो गईं?'
जान्हवी कपूर के बाद अब फैंस खुशी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खुशी ने जान्हवी की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है.
जल्द ही बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर खुशी कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले हैं.
हालांकि, फिल्म के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन ये तो तय है कि दर्शक जल्द ही खुशी को फिल्मों में देखेंगे.