Bhojpuri Actors: इन भोजपुरी स्टार्स ने जब महिलाओं के गेटअप में दिखाया अपना अंदाज, फैंस के लिए पहचान पाना तक हो गया मुश्किल
रवि किशन (Ravi Kishan) से लेकर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) तक, इन भोजपुरी एक्टर्स ने फीमेल किरदार में जब-जब अपना अंदाज दिखाया तब-तब फैंस के लिए अपने फेवरेट स्टार को पहचान पाना मुश्किल हुआ.
खेसारी लाल यादव कई सुपरहिट गानों में महिला के गेटअप में दिख चुके हैं.
लालीपॉप फेम पवन सिंह भी कई गानों में महिला गेटअप में दिख चुके हैं. पवन सिंह ने मोनालिसा के साथ सईया कमाये खातिर चल गइले में भी फीमेल गेटअप से दर्शकों को लुभाया था.
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव अपनी आने वाली फिल्म नाच बैजू नाच में महिला के किरदार में दिखेंगे. हाल ही में निरहुआ की महिला किरदार में एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी.
फिल्म दुलारा में प्रदीप पांडे चिंटू भी महिला गेटअप में नजर आए थे.
सैफ अली खान और जिम्मी शेरगिल स्टारर 2013 में आई फिल्म बुलेट राजा में रवि किशन महिला के किरदार में दिखाई दिए थे.
विलेन किरदारों से अपनी पहचान बनाने वाले अवधेश मिश्रा भी फिल्म ज्वाला और अर्धनारी में महिला के गेटअप में दिख चुक हैं.