Khatron Ke Khiladi 11 Finale: शॉर्ट ड्रेस में Nikki Tamboli तो लॉन्ग गाउन में Shweta Tiwari को देख चमकी फैंस की आंखें, देखें तस्वीरें
खतरों के खिलाड़ी 11 के फिनाले शूट पर शो के सभी कंटेस्टेंट एक साथ नजर आए. इस दौरान निक्की तंबोली फिर से शॉर्ट ड्रेस पहन हर किसी की नज़रों पर छा गई.
निक्की तंबोली इस दौरान ऑफ शॉल्डर शॉर्ट ड्रेस में दिखीं जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पेंसिल हील बैली कैरी की थी.
शो के एक और चर्चित कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह इस दौरान लेदर जैकेट में दिखे. वो खतरों के खिलाड़ी 11 शो के फाइनलिस्ट भी रहे हैं.
खतरों के खिलाड़ी की सबसे छोटी कंटेस्टेंट अनुष्का सेन इस दौरान ब्लैक फ्रॉक में दिखीं. और वो हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रही थीं.
राहुल वैद्य भी शो के फाइनलिस्ट में से एक हैं और आज वो काफी स्मार्ट आउटफिट में नजर आए. राहुल ने खुद को शो का सबसे शानदार खिलाड़ी भी बताया.
यूं तो हर कंटेस्टेंट खास अंदाज में खतरों के खिलाड़ी 11 के फिनाले में पहुंचा था लेकिन सारी लाइमलाइट लूट ले गईं श्वेता तिवारी जब वो ब्लू लॉन्ग गाउन पहनकर कैमरों के सामने आईं.
आस्था गिल का अंदाज भी इस दौरान देखने लायक था. आस्था ने भी शो में काफी अच्छा परफॉर्म किया लेकिन वो शो के बीच में एविक्ट हो गई थीं.
शो में दिव्यांका त्रिपाठी ने हर बार अपनी परफॉर्मेंस से झंडे गाड़े और लिहाजा फिनाले में उनका लुक भी काफी धमाकेदार दिखा. थाई स्लीट गाउन में दिव्यांका बहुत खूब लगीं.