Khatron Ke Khiladi 11: Divyanka Tripathi से लेकर Shweta Tiwari तक, इस बार फीमेल कंटेस्टेंट्स ने खूब गिराईं हुस्न की बिजलियां, दिखा लाजवाब अंदाज
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi): दिव्यांका त्रिपाठी इस बार खतरों के खिलाड़ी की सबसे चर्चित और दमदार कंटेस्टेंट रही हैं. लेकिन उनकी परफॉर्मेंस के साथ-साथ खूब हो रहे हैं उनके स्टाइल के भी चर्चे. केपटाउन जाकर दिव्यांका का स्टाइल हर किसी पर भारी दिखा. (फोटो – सोशल मीडिया)
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari): श्वेता तिवारी के बारे में तो क्या कहना... उम्र को तो मुट्ठी में पहले ही कैद कर चुकी हैं और उनका स्टाइल है सोने पर सुहागा. इसी दिलकश अंदाज ने इस बार खतरों के खिलाड़ी 11 में खूब कहर ढाया. (फोटो – सोशल मीडिया)
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli): निक्की तंबोली तो है हीं स्टाइल दीवा. खतरों के खिलाड़ी 11 में भले ही उन्होंने टास्क से कॉम्प्रोमाइज कर लिया हो लेकिन निक्की अपने स्टाइल से कोई समझौता नहीं करतीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सना मकबूल (Sana Makbul): सना मकबूल ने भी खतरों के खिलाड़ी 11 में अपना स्टाइल जमकर दिखाया. फिनाले में भी उन्होंने हॉट अंदाज में खूब जलवे बिखेरे. (फोटो – सोशल मीडिया)
महक चहल (Mehak Chahal): सलमान खान तक के साथ काम कर चुकीं महक चहल इस बार खतरों के खिलाड़ी 11 में आईं तो छा गईं. स्टंट तो बेहतरीन किए ही साथ ही इनका स्टाइल का जादू भी खूब चला. (फोटो – सोशल मीडिया)
अनुष्का सेन (Anushka Sen): खतरों के खिलाड़ी 11 की सबसे यंग प्लेयर अनुष्का सेन जितनी क्यूट हैं उतनी ही स्टाइलिश भी. यकीन न हो तो ये तस्वीर देख लीजिए. (फोटो – सोशल मीडिया)