कौन हैं 'रॉकी भाई' की 'मुहब्बत' श्रीनिधि शेट्टी, एक्ट्रेस के बारे में ये सच जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
केजीएफ के 'रॉकी भाई' यानी यश के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे, आज हम आपको उनकी मुहब्बत रीनी देसाई यानी श्रीनिधि शेट्टी से मिलवाते हैं.
फिल्म में श्रीनिधि का रोल उतना दिखाया नहीं गया है, लेकिन 'केजीएफ' का हर फैन जानता है कि रॉकी भाई उनकी मुहब्बत में कायल हैं.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि श्रीनिधि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' से ही की है. जी हां केजीएफ श्रीनिधि की पहली फिल्म है और वो इसके दूसरे पार्ट में भी नज़र आएंगी.
श्रीनिधि Miss Supranational India 2016 का खिताब जीत चुकी हैं. इसके अलावा वो Miss Supranational Asia और Oceania 2016 का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
'केजीएफ' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली श्रीनिधि महज़ 29 साल की उम्र में ही इतनी बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं और उनकी पहली ही फिल्म भी सुपरहिट रही.