शादी हो या कोई त्यौहार, Katrina Kaif की तरह हो सकती हैं तैयार, लोग देखेंगे मुड़कर बार-बार
इस बात में कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड की चिकनी चमेली बेहद खूबसूरत हैं और उनके हुस्न पर करोड़ों लोग मरते हैं. वहीं कैटरीना अपने स्टाइल को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. विदेशी होने के बाद भी उन्हें इंडियन आउटफिट्स से खास लगाव है.
साड़ी, सूट या लहंगा कैटरीना कैफ हर ट्रडिशनल ड्रेस में बेहद हसीन लगती हैं. अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन के लिए कैटरीना ने इस फ्लोरल प्रिंट वाले खूबसूरत लहंगे को चुना जिसे उन्होंने सॉलिड़ फुल स्लीव ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था.
लगता है कैटरीना को प्लोरल प्रिंट कुछ ज्यादा ही पसंद है तभी तो उनकी अलमारी से फ्लोरल प्रिंट का खज़ाना बार-बार निकलता है. इस ब्लैक फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं
इस लाल रंग के लहंगे में कैटरीना कैफ के हुस्न से आप भी नज़र नहीं हटा पाएंगे, जिसे उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज़ और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था.
किसी महंदी या संगीत के लिए आप भी कैटरीना कैफ की तरह फ्लोरल लंहगे का चुनाव कर सकती हैं. इस लाइट वेट लहंगे को एक्ट्रेस ने स्लीक स्ट्रेट हेयर और खूबसूरत चांदबाली के साथ स्टाइल किया था.
कैटरीना ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की एक चमचमाती साड़ी पहनी थी जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. स्टेटमेंट पर्ल रानी हार ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.