Bollywood Celebs Wedding: इन एक्टर्स ने की थी डेस्टिनेशन वेडिंग, Deepika-Ranveer से लेकर Vicky-Katrina ने की फोर्ट्स में शादी
Bollywood Celebs Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने डेस्टिनेशन वेडिंग की है. सिर्फ डेस्टिनेशन ही नहीं सेलेब कपल्स ने फोर्ट्स में राजसी ठाठ के साथ शादी की है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली जाकर एक हैरिटेज रिजोर्ट में शादी की थी. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी अपनी शादी का अंत तक खुलासा नहीं किया था.
प्रियंका चोपड़ा औऱ निक जोनस ने राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की थी. प्रियंका चोपड़ा ने हिंदू और क्रिसच्न दोनों रिवाजों से शादी की थी.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी की है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी इटली में शादी की थी. दीपिका पादुकोण और रणवीर ने लेक कोमो के किनारे बने किले में शादी की थी.
ईशा अंबानी और आनंद परिमल की शादी तो उनके मुंबई स्थित घर में हुई थी लेकिन अंबानी परिवार ने प्री-वेडिंग फंक्शन उदयपुर के ऑबराय उदयविलास में किया था.
रविना टंडन और अनिल थडानी ने उदयपुर के शिव निवास पैलेस में शादी की थी. रविना टंडन और अनिल ने 2004 में राजस्थान के झीलों वाले शहर के रॉयल पैलेस में शादी की थी.