जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं आपके फेवरेट स्टार, किसी ने करियर के लिए तो किसी ने बीच में छोड़ दी पढ़ाई
अक्षय कुमार(Akshay Kumar) – अक्षय ने डॉन बॉस्को से पढ़ाई की है. वह मुंबई के किंग्स सर्कल में गुरु नानक खालसा कॉलेज भी गए थे. उन्होंने बैंकॉक में मार्शल आर्ट सीखने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था. एक्टर अक्षय कुमार सिर्फ 10वीं क्लास पास हैं. इस समय वह बॉलीवुड के चर्चित चेहरों में से एक हैं. उन्होंने हर क्षेत्र में अपने काम को बखूबी निभाया है चाहे वह कॉमेडी हो, एक्शन हो या ड्रामा.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) - बॉलीवुड की क्वीन ने 17 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था. शुरू में वह एक डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन पढ़ाई में अच्छी नहीं थीं. फिर उसके बाद उन्होंने कुछ और बनने का फैसला किया. कंगना 12वीं फेल हैं. उन्होंने पढ़ाई छोड़कर दिल्ली में मॉडलिंग करना शुरू कर दी.
काजोल(Kajol) – मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काजोल एक शरारती बच्ची थीं. उनका जन्म एक बंगाली-मराठी परिवार में हुआ था. जब वह बच्ची थीं तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे. उनका पालन-पोषण उनकी दादी ने किया था. काजोल को केवल सोलह साल की उम्र में फिल्म का ऑफर मिला था. फिल्म के बाद वह अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं लेकिन नहीं कर पा रही थी.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) – स्टार किड अर्जुन कपूर अपनी 12वीं परीक्षा को पास करने में असफल रहे क्योंकि वह एक अच्छे छात्र नहीं थे. फिर उन्होंने पर्दे के पीछे काम करना शुरू किया. वो फिल्मों में बड़े सितारों की तरह लीड रोल में काम नहीं कर सकते थे क्योंकि वो बहुत मोटे थे. सलमान खान ने उन्हें सलाह दी और उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में तैयार किया जो एक फिल्म में लीड रोल का किरदार निभा सके. अर्जुन को पहला ब्रेक फिल्म इश्कजादे में मिला और तब से फिल्मों में काफी अच्छी एक्टिंग करते दिखाई देते हैं.
आमिर खान(Aamir Khan) - देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक आमिर खान ने अपनी शिक्षा कई स्कूलों से की जिनमें शामिल हैं - जेबी पेटिट स्कूल, मुंबई; सेंट ऐनी हाई स्कूल, बांद्रा, मुंबई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम और मुंबई. उन्होंने जल्द ही महसूस किया कि पढ़ाई उनके लिए थी और उन्होंने फिल्मों में अभिनय शुरू करने के लिए स्कूल छोड़ दिया. आमिर खान केवल 12वीं पास ही हैं. आज वो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं.
कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) – कैटरीना कैफ ने 14 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और जल्द ही स्कूल छोड़ दिया. कुछ साल बाद वह भारत आई और यहां अपना मॉडलिंग करियर जारी रखा. अपने लिए एक नाम हासिल करने के बाद, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया और धीरे-धीरे वह सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं.