Vicky Kaushal संग शादी की खबरों के बाद पहली बार स्पॉट हुईं Katrina Kaif, खूबसूरत पीले लिबास में लगीं और भी हसीन
कैटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल संग शादी की खबरों को लेकर छाई हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों दिसंबर में शादी कर लेंगें. नहीं शादी की खबरें आने के बाद पहली बार कैटरीना कैफ को स्पॉट किया गया.
इस दौरान कैटरीना पीले रंग के लिबास में खूब जच रही थीं. आलम ये था कि इस खूबसूरत रंग ने उनकी खूबसूरती को और भी निखार दिया था.
भले ही मीडिया में जो भी खबरें आ रही हों लेकिन एक्ट्रेस फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी सूर्यवंशी को लेकर प्रमोशन में जुटी हुई हैं. आज इसी सिलसिले में वो अक्षय कुमार के साथ स्पॉट हुईं.
अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कौन बनेगा करोड़पति 11 में पहुंची थी. जहां सेट के बाहर उनकी तस्वीरें पैपराजी ने कैमरों में कैद कर ली.
वहीं अक्षय और कटरीना के साथ सूर्यवंशी के निर्देशक रोहित शेट्टी भी पहुंचे थे. अक्षय और रोहित दोनों ही फॉर्मल आउटफिट में दिखे.
सूर्यवंशी दीवाली के ठीक एक दिन बाद 5 नवंबर को रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जाएगा.