बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह रेडी हैं katriana Kaif की बहन Isabelle Kaif, इन तस्वीरों को देख मिलता है प्रूफ
इसाबेल तीन तीन फिल्मों में नज़र आएंगीं. सूरज पंचोली के साथ टाइम टू डांस मूवी की घोषणा हाल ही में हुई है. डांस पर आधारित ये फिल्म इसी साल 12 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है.(Photo Credit - instagram)
इसके अलावा इसाबेल सुस्वागतम खुशामदीद में भी दिखेंगी और इस फिल्म में उनके अपोज़िट होंगे पुलकित सम्राट. ये फिल्म टोटल बॉलीवुड मसाला लिए होगी और इससे साबित भी हो जाएगा कि इसाबेल कितने पानी में है. (Photo Credit - instagram)
और इसमें उन्हें काफी मदद मिली है बहन कैटरीना कैफ से. कैटरीना ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो वो बिल्कुल नई थीं उन्हें सलाह देने वाले बेहद कम लोग थे. लेकिन सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहीं प्रियंका अब यहां के तौर तरीके अच्छे से जानती हैं और इसके टिप्स वो अपनी बहन को भी देती हैं. (Photo Credit - instagram)
खैर इसाबेल फिल्मों में कैसी एक्टिंग करती हैं ये तो अगले महीने पता चल ही जाएगा लेकिन लुक की बात करें तो वो कमर कसकर तैयार हैं, ताकि वो लोगों के दिलों में अपनी जगह बना सके. (Photo Credit - instagram)
कई सालों पहले कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी और आज वो किसी परिचय की मोहताज नहीं है. और अब इंडस्ट्री में धमाका करने की बारी है उनकी छोटी बहन इसाबेल कैफ(Isabelle Kaif) की. जो एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. (Photo Credit - instagram)
इन दो फिल्मों के अलावा उनका नाम क्वाथा से भी जोड़ा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म को खुद सलमान खान प्रोड्यूस करने वाले हैं और हीरो होंगे उनके बहनोई आयुष शर्मा. (Photo Credit - instagram)
इसाबेल वेस्टर्न आउटफिट में तो खूबसूरत लगती ही हैं लेकिन वो जानती हैं कि उन्हें बॉलीवुड में टिकना है तो फिरंगी से देसी अंदाज़ में छाना होगा. और इसके लिए उन्होंने तैयारी कर ली है. लहंगे से लेकर साड़ी या सूट तक में इसाबेल इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं. (Photo Credit - instagram)
वहीं इसाबेल कैफ पूरी तैयारी के साथ उतरी हैं ताकि कोई कसर बाकी न रह जाए. और वो कितनी तैयार है वो उनकी इन तस्वीरों से साबित हो जाता है. भले ही इसाबेल भारतीय नहीं हैं लेकिन उन्होंने खुद को बॉलीवुड के लिए तैयार कर लिया है. (Photo Credit - instagram)