Vicky Kaushal की बाहों में यूं सिमटी नजर आईं Katrina Kaif, बेहद ही खास अंदाज में किया पति को बर्थडे विश
विक्की कौशल का जन्म 1988 में 16 मई को हुआ था. ऐसे में एक्टर आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी वाइफ कैटरीना कैफ ने शानदार तरीके से पति को विश किया है.
कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के संग इन दिनों अपने होम टाउन यानी न्यूयॉर्क में हैं. वहीं से एक्ट्रेस ने दो रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर विक्की को बर्थडे विश किया है.
फोटो में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. फोटो को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा है- न्यूयॉर्क वाला बर्थडे
कैटरीना कैफ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं, और अपने पति के संग बिताए खूबसूरत पल की हर झलक अपने फैंस को दिखा रही हैं.
ऐसे में भला अपने पति के बर्थडे को और भी ज्यादा खास बनाने का मौका वो कैसे छोड़ सकती हैं. मालूम हो कैटरीना और विक्की की शादी के बाद एक्टर का ये पहला बर्थडे है.
मालूम हो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 2021 में 9 दिसंबर को राजस्थान में सात फेरे लिए थे.