दो-दो ब्रेकअप्स होने के बाद Katrina Kaif को मिली इस बात की सीख, खुद एक्ट्रेस ने किया था खुलासा
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने रिश्तों को लेकर हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहीं हैं. ख़बरों की मानें तो कैटरीना कैफ लगभग 5 सालों तक सलमान खान के साथ बेहद सीरियस रिलेशन में रहीं थीं. कहते हैं दोनों ब्रेकअप होने के बाद आज भी अच्छे दोस्त हैं.
वहीं, सलमान के बाद कैटरीना कैफ की लाइफ में आए रणबीर कपूर, यह रिश्ता भी 6 सालों तक चला जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. एक बार एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ से यह पूछा गया था कि, ‘आपने अपने ब्रेकअप से क्या सीखा?’.
आपको बता दें कि निजी जीवन से जुड़े इस सवाल पर भी कैटरीना कैफ ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, ‘कभी भी अपनी अपनी पहचान नहीं खोने दीजिए’ और अपने पार्टनर की पहचान अपने ऊपर हावी मत होने दीजिये.
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और एक्टर रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट अच्छी दोस्त हैं, ख़बरों की मानें तो कैटरीना से आलिया की मुलाकात तब हुई थी जब वह अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ की शूटिंग में व्यस्त थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना से एक बार यह पूछा गया था कि, ‘आलिया आपके एक्स ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं, क्या इससे आपके और आलिया के रिलेशन पर कोई फर्क पड़ेगा ?’. इस सवाल के जवाब में कैट ने कहा था, ‘नहीं मैं उनके साथ जैसे रिश्ते में हूं उसका उनकी डेटिंग लाइफ से कोई लेना देना ही नहीं है’.
ख़बरों की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, विक्की कौशल और कैटरीना दोनों ने ही अपने इस रिलेशन पर चुप्पी साध रखी है.