Bollywood Actresses Honeymoon Destination: कोई श्रीलंका गया तो कोई लंदन, इन एक्ट्रेसेस ने अपने लिए चुना ऐसा हनीमून डेस्टिनेशन
कैटरीना कैफ ने हाल ही में 9 दिसंबर को एक्टर विकी कौशल संग शादी रचाई है. दोनों ने राजस्थान में शाही तरीके से शादी की. शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए मालदीव्स रवाना हो गया. कैटरीना ने मालदीव्स से फोटोज भी शेयर की हैं.
सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की थी. करीना सैफ की दूसरी पत्नी हैं. सैफ की पहली शादी अमृता सिंह के साथ हुई थी. सैफ और करीना अपने हनीमून पर स्विट्जरलैंड गए थे.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद हनीमून पर श्रीलंका गए थे. दोनों शादी के डेढ़ महीने बाद ही हनीमून पर जा सके थे. बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह ने 15 नवंबर 2018 को शादी रचाई थीं.
अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली संग साल 2017 में शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून पर फिनलैंड गए थे, बता दें कि इस कपल की प्यारी सी बेटी है.
प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर संग ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत संग शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों ने हनीमून के लिए लंदन शहर को चुना था.