धनक, घटा, कलियां और तारे सब हैं तेरा रूप: कुछ यूं बयां हो सकती है Katrina Kaif की खूबसूरती
सोने जैसा रंग है तेरा चांदी जैसे बाल... कैटरीना कैफ की सुंदरता के बारे में क्या कहें... शब्द भी मानो कम ही पड़ जाते हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
यूं तो खूबसूरती को कई तरह से बयां किया जा सकता है लेकिन कैटरीना कैफ की खूबसूरती को बयां करना आसान नहीं. (फोटो- सोशल मीडिया)
आंखों से लेकर चेहरे तक में कुछ नजर आता है तो केवल नूर...और इस नूर के आगे सब कुछ फीका है. (फोटो- सोशल मीडिया)
अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए...जब फूल भी सजदे में झुक जाएं तो भला कहने को बाकी ही क्या. (फोटो- सोशल मीडिया)
उस पर ये हसीन, बेपरवाह हंसी जिस पर लाखों फिदा हैं और यही हंसी कैटरीना की खूबसूरती में लगा देती है चार चांद. (फोटो- सोशल मीडिया)
उफ्फ...! इस मासूमियत पर भला कौन ना दिल हार बैठे. कैटरीना कैफ की हर अदा कमाल है. (फोटो- सोशल मीडिया)
ये कैटरीना कैफ की खूबसूरती ही है कि इंडियन हो या वेस्टर्न हर अंदाज में कैटरीना क्या खूब लगती हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
कहते हैं झुकीं नजरें ना जाने कितने फसाने बयां करती हैं...कैटरीना की झुकी नजरें शाम कर देती हैं तो उठीं पलकें सुबह. (फोटो – सोशल मीडिया)
चेहरे की खूबसूरती तभी बढ़ती है जब मन सुंदर हो....और कैटरीना उसी खूबसूरती की मलिका है. न तन उनका मन भी उतना ही खूबसूरत है. (फोटो – सोशल मीडिया)
किसी ने सही ही कहा है धनक, घटा, कलियाँ और तारे सब हैं तेरा रूप...कैटरीना की खूबसूरती को बयां करने के लिए इससे बेहतर पक्तियां और भला क्या हो सकती हैं.