लाल चूड़ा, मांग में सिंदूर और Vicky Kaushal का हाथ थामे मुंबई पहुंचीं नई नवेली दुल्हन Katrina Kaif, गुलदस्ते से हुआ कपल का स्वागत
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बाद अब मुंबई लौट आए हैं. दोनों को प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां इनकी केमिस्ट्री देख हर किसी को इन पर प्यार आ गया.
हाथों में लाल चूड़ा, मांग में सिंदूर, खूबसूरत सूट पहने कैटरीना कैफ पूरी तरह इंडियन लुक में दिखाई दीं और बेहद खूबसूरत लगीं.
वहीं विक्की कौशल इस दौरान फॉर्मल लुक में नजर आए. हाथों में हाथ डाले ये जोड़ा इस बार कैमरों से खुद को बचाते हुए नहीं दिखा बल्कि इस बार दोनों ने खुलकर मीडिया को पोज़ दिए.
9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के बाद आज ही कैटरीना और विक्की मुंबई पहुंचे हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी चाक चौबंद दिखी.
इन तस्वीरों में विक्की और कैटरीना के चेहरे पर खुशी भी साफ दिखाई दी. आज से पहले दोनों कभी मीडिया के सामने साथ नहीं आए दोनों ने अपने प्यार को हमेशा छिपाए रखा.
और अब जब उनका प्यार अंजाम तक पहुंच गया है तो दोनों बेफिक्र अंदाज में एयरपोर्ट पर दिखें और हर किसी का दिल इन तस्वीरों ने लूट लिया.
वहीं अब खबर है कि दोनों मुंबई में शानदार रिसेप्शन देने जा रहे हैं. जिसकी तैयारियां भी चोरी छिपे ही चल रही है. इस ग्रैंड रिसेप्शन में पूरा बॉलीवुड शामिल होने वाला है.
इस दौरान विक्की और कैटरीना का एयरपोर्ट पर गुलदस्ते से स्वागत किया गया.
कैटरीना और विक्की इस दौरान एक दूसरे के साथ खूब खुश दिखाई दिए. कपल की पब्लिकली इस तरह की पहली फोटो हैं. जो हर किसी को खूब पसंद आ रही हैं.
मीडिया को दोनों के मुंबई पहुंचने का बेसब्री से इंतजार था. और आज ये तस्वीरें कैमरों में कैद हो हरी गईं.