'कसौटी जिंदगी की' फेम सिजेन करने वाले हैं शादी, देखें कौन हैं एक्टर की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड
कसौटी जिंदगी फेम एक्टर सिजेन खान (Cezanne Khan)जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाले हैं इस बात का ऐलान ख़ुद एक्टर ने किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सिज़ेन ने बताया कि अब उन्होंने शादी करने का मन बना लिया है. (Photo Credit - Cezanne (die hard fan/cezannekhanfanpages)
सिजेन की होने वाली दुल्हन का नाम है अफशीन खान (afsheen Khan) जो उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हैं. सिज़ेन ने अब तक शादी नहीं की थी. अब 44 साल की उम्र में एक्टर दूल्हा बनने के लिए तैयार हुए हैं.
सिज़ेन का कहना है वो और अफशीन (afsheen Khan) तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब अगले साल दोनों शादी कर लेंगे.
इस उम्र में शादी के सवाल पर सिज़ैन ने कहा कि 'शादी करने की कोई परफेक्ट उम्र नहीं होती'.
आपको बता दें कि अफसीन, सिजेन से तीन साल छोटी हैं. वो उत्तरप्रदेश के अमरोहा की रहने वाली हैं.