'Dhamaka' के रिव्यू सामने आने क बाद Kartik Aaryan फैमली के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, गणपति बप्पा से कहा 'थैंक्यू'
कार्तिक आर्यन फिल्म धमाका के शुरुआती रिव्यू सामने आने के बाद परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. एक्टर ने गणपति बप्पा से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिलने पर थैंक्यू कहा.
कार्तिक आर्यन की 'धमाका' 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कार्तिक शुक्रवार को फैमली के साथ सिद्धिविनायक दर्शन करने पहुंचे थे.
कार्तिक आर्यन ने धमाका को शुरुआती दौर में अच्छा रिस्पांस मिलने पर गणपति बप्पा के दर्शन किए. कार्तिक इस फोटो में व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम्स में दिख रहे हैं. कार्तिक ने गले में मंत्र लिखा पट्टा पहना है.
कार्तिक आर्यन ने मंदिर में दर्शन करने के बाद वहां मौजूद बच्चों से भी बात की. एक्टर ने अपने छोटी उम्र के फैंस के लिए पोज भी दिया.
कार्तिक ने पैपराजी के लिए सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर कई पोज दिए. कार्तिक अपने माता-पिता और बहन के साथ मंदिर पहुंचे थे.