कभी 12 लोगों के साथ फ्लैट शेयर करते थे कार्तिक आर्यन, मां-बाप को बिना बताए देने जाते थे ऑडिशन और आज हैं करोड़ों के मालिक
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान हासिल की है. कार्तिक आर्यन आज लाखों दिलों पर राज करते हैं. इतना ही नहीं एक्टर की झोली में एक से बढ़कर एक फिल्में भी रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कार्तिक काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा है.
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका जन्म ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता मेडिकल फील्ड में थे और मैं इंजीनियरिंग करने जा रहा था.
उन्होंने बताया कि उनका कॉलेज नवी मुंबई था और वो मुंबई में आकर अधिकांश ऑडिशन दिया करते थे. हालांकि उस वक्त उनके हाथ रिजेक्शन ही लगता था.
उन्होंने यह भी बताया कि उस वक्त पैसे बचाने के लिए वो 12 लड़कों के साथ एक फ्लैट में रहते थे. इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें चंद सेकेंड के एड शूट मिलने लगे.
फिल्म एक दिन उन्हें पता चला कि फिल्म के लिए ऑडिशन चल रहा है. प्यार का पंचनामा में उन्हें मौका तो मिल गया लेकिन उनके करियर को कुछ खास मुकाम नहीं मिला.
इसके बाद फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी कार्तिक के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई.
रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक आज एक फिल्म के लिए करीब 21 करोड़ रुपए फिल्म लेते हैं.