करिश्मा कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक, इन हसीनाओं से लें समर आउटफिट्स की इंस्पिरेशन, सूट सलवार को बनाए अपना गो-टू लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सस्टाइल के मामले में हमेशा एक कदम आगे ही रहती हैं, ये एक्ट्रेसेज ही तो होती हैं जो फैशन की दुनिया में एक नया ट्रेंड लिए नजर आती हैं.
जैसे कि सब जानते हैं इन दिनों कड़ाके की गर्मी पड़ रही है ऐसे में आप इस समर सीजन के लिए इन एक्ट्रेसेस से समर आउटफिट्स की इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
जान्हवी कपूर और सारा अली खान को भी मीडिया ने अक्सर सूट सलवार पहने स्पॉट किया है.
अगर आप वेस्टर्न पहन पहन कर बोर हो गए हों और इन गर्मी एथनिक लुक से ग्लैमर में तड़का लगाने की सोच रहे हो, तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी फायदेमंद है.
जी हां आप करीना से करिश्मा तक और उनकी होने वाली भाभी आलिया भट्ट से समर आउटफिट्स के आइडियाज ले सकते हैं.
साथ ही बॉलीवुड की उन सभी टॉप एक्ट्रेस के लुक कॉपी कर सकते हैं. जिन्होंने मीडिया के सामने सूट सलवार पहन बिजलियां गिराईं हैं.
ये हसीनाएं एथनिक वियर में भी ग्लैमर का तड़का लगाना नहीं भूलती. तो आप किस का इंतजार कर रहे हो अपने लुक को जल्दी से रेडी कीजिए और इस समर अपने ग्लैमर लेवल को और बढ़ाइए.