Karishma Kapoor से Amrita Singh तक, सनी देओल के फिल्मों की इन 5 एक्ट्रेसेस का हो चुका है तलाक
सनी देओल करीब 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. अपने करियर में सनी ने कई एक्टर्स संग स्क्रीन शेयर किया. सनी देओल के साथ काम करने वाली कई एक्ट्रेसेस तो अब फिल्म इंडस्ट्री से गायब भी हो चुकी हैं. सनी देओल संग काम करने वाली कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिनका उनके पति संग तलाक हो चुका है. आइए जानें उनके नाम.
करिश्मा कपूर सनी देओल के साथ सुपरहिट फिल्म जीत में नजर आई थीं. करिश्मा कपूर ने संजीव कपूर संग शादी की थी जिनके साथ बाद में उनका तलाक हो गया.
सनी देओल के साथ फिल्म यतीम में काम करने वालीं फराह खान का भी एक बार तलाक हो चुका है. फराह ने दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह से शादी की थी. बाद में विंदु से तलाक लेकर फराह ने सुमित सहगल से ब्याह रचाया.
सनी देओल के साथ बेताब फिल्म में साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस अमृता सिंह का सैफ अली खान से तलाक हो चुका है. दोनों ने सालों तक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला कर लिया था.
एक्ट्रेस सोनम सनी देओल के साथ राजीव राय की सुपरहिट फिल्म त्रिदेव में नजर आई थीं. सोनम ने राजीव राय संग शादी भी की थी. 2015 में सोनम का राजीव संग तलाक हो गया था.
जया प्रदा ने सनी देओल के साथ कई फिल्मों में काम किया है. जया प्रदा की मैरिड लाइफ भी अच्छी नहीं रही. वह अपने पति श्रीकांत नाहटा से अलग हो चुकी हैं.