Karishma Kapoor की मां ने बेटी की अभिषेक बच्चन से शादी करवाने से पहले Jaya Bachchan के सामने रखी थी ये शर्त
अभिषेक बच्चन की शादी कभी अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से तय हुई थी, दोनों ने सगाई भी कर ली थी. खबरों के मुताबिक अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के बीच नजदीकियां फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया' के दौरान बढ़ गईं. ोहालांकि सगाई होने के बावजूद अभिषेक और करिश्मा की शादी नहीं हो पाई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी के रास्ते में दो ऐसी शर्तें आ गईं, जिससे अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का रिश्ता टूट गया.
कहा जाता है कि अभिषेक बच्चन से शादी के बाद जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि करिश्मा कपूर फिल्मों में काम करें. हालांकि, इस शर्त पर वो राजी नहीं हुईं.
कहा जाता है कि करिश्मा शादी के बाद भी फिल्मों में काम करना चाहती थीं. खबरों के मुताबिक अभिषेक बच्चन आज भी अपनी मां जया की बात नहीं टालते हैं. ऐसे में करिश्मा और जया के बीच अभिषेक ने मां का साथ दिया.
जब करिश्मा ने उनकी मां की बात नहीं मानी तो कहा जाता है कि अभिषेक ने भी शादी में दिलचस्पी नहीं दिखाई. वहीं करिश्मा की मां भी चाहती थीं कि अमिताभ शादी से पहले अभिषेक बच्चन के नाम संपत्ति का एक हिस्सा करें. कहा जाता है कि बच्चन परिवार ने इस पर आपत्ति जताई थी.