घर के बाहर वॉक करती दिखीं करीना कपूर, प्रेग्नेंसी में बढ़ा जबरदस्त वजन
एबीपी न्यूज़ | 05 Jan 2021 07:43 AM (IST)
1
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर जल्द ही मां दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. प्रेग्नेंसी में करीना का वजन बहुत बढ़ गया है. करीना कई बार बता चुकी हैं कि इसे लेकर वो टेंशन में नहीं रहती हैं. देखिए उनकी लेटेस्टत स्वीरें
2
फिल्मों की बात करें तो पिछले दिनों करीना गुड न्यूज़ में नज़र आई थीं. (Photos- Manav Mangalani)
3
करीना कपूर हर रोज वॉक करने के लिए घर से बाहर निकलती हैं. शुरुआती दिनों में फिटनेस के लिए वो योगा भी करती थीं.
4
करीना और सैफ के घर इस नन्हें मेहमान के आने की तैयारियों शुरु हो गई हैं.
5
कल करीना की ये तस्वीरें उस वक्त क्लिक की गईं जब वो घर के बाहर वॉक करने के लिए निकली थीं.
6
इस दौरान सैफ अली खान भी फोन पर बात करते हुए नज़र आए.