पिंक पैंट और गुलाबी टॉप में दिखा दिलकश अंदाज, Kareena Kapoor ने एक बार फिर लूट ली महफिल
करीना कपूर ने एक बार फिर महफिल लूट ली है. करीना घर से बाहर निकलीं तो उनका दिलकश अंदाज देख हर किसी के होश ही उड़ गए.
करीना कपूर पिंक पैंट और गुलाबी टॉप में दिखीं तो उनका वहीं पुराना अंदाज देख फैंस खुश हो गए. करीना की ये शानदार तस्वीरें पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद कर लीं.
करीना आज इतने स्टाइलिश अंदाज में बांद्रा में स्पॉट हुईं. हालांकि उनके साथ ना तैमूर थे और ना ही जेह अली खान. करीना अकेले ही अपने मैनेजर के ऑफिस में पहुंची थीं.
करीना अब डिलीवरी के 8 महीने बाद पूरी तरह से काम पर फोकस करती नजर आ रही हैं. हाल ही में वो लैक्मे फैशन वीक में दिखी थीं जहां उनके स्टाइल ने हर किसी के होश ही उड़ा दिए.
इससे पहले करीना लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान स्पॉट की गई थीं जहां उनका काफी अलग लुक सामने आया था.
रेगुलर एक्सरसाइज और योगा के चलते करीना कपूर फिर से फिट हो चुकी हैं और इसका असर उन पर साफ नजर भी आ रहा है.