Kareena Kapoor at Party: कोरोना से ठीक होते ही सहेली Amrita Arora संग फिर पार्टी करती दिखीं बेबो, तस्वीर शेयर कर लिखा– 'We Are Back'
करीना कपूर हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक हुई हैं और ठीक होते ही बेबो आ गई हैं फिर से पार्टी के मूड में. बेबो बहन करिश्मा कपूर के घर पार्टी में पहुंचीं.
इस दौरान बेबो का स्टाइल देखने लायक था. करीना काफी समय के बाद इतने स्टाइलिश अंदाज में दिखीं. उन्होंने ऑफ शॉल्डर टॉप और प्लाजो पहना था.
आफ्टर क्रिसमस पार्टी में बेबो बेहद ही शानदार अंदाज में दिखीं. वहीं करीना के साथ तैमूर और सैफ अली खान तो नजर आए लेकिन नन्हें जेह कहीं नहीं दिखे.
बॉलीवुड में अब क्रिसमस के बाद न्यू ईयर का जश्न शुरू हो गया है और पार्टियों का दौर भी. एक दिन पहले ही करीना कपूर्स की क्रिसमस पार्टी में नजर आई थीं.
वहीं क्रिसमस के बाद आज करिश्मा कपूर के घर जश्न मनाया जा रहा है जिसमें सैफ अली खान, करीना कपूर और तैमूर नजर आए.
इस दौरान तैमूर का अंदाज भी देखने लायक था. स्टाइलिश जींस और शर्ट में दिखे तैमूर भी मम्मी करीना की तरह ही खूब बन-ठन कर निकले थे.
वहीं करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा - We Are Back.