Maldives में बर्थडे मनाकर मुंबई लौटीं Kareena Kapoor, फ्लोरल मिडी पहन साइड में बड़ा सा झोला लटकाए हुए आईं नजर
लगभग 1 हफ्ते लंबी मालदीव में छुट्टियां बिताकर करीना कपूर वापस मुंबई लौट आई हैं. गुरुवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर को एक साथ कैमरों में कैद किया गया. इस दौरान तैमूर पापा सैफ का हाथ थामे दिखे.
मुंबई लौटीं करीना कपूर खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने फ्लोरल मिडी पहनी थी और साथ में साइड पर लटकाया बड़ा सा बैग.
वहीं बात करें सैफ अली खान और तैमूर की दोनों कैजुअल लुक में थे. सैफ व्हाइट पैंट और ब्लू टीशर्ट में दिखे तो वहीं तैमूर व्हाइ हाफ पैंट और येलो टीशर्ट में नजर आए.
हालांकि इस दौरान जेह अली खान इनके साथ नहीं दिखे. लेकिन कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट से निकलते हुए जेह की तस्वीरें भी क्लिक हुईं जो अपनी नैनी की गोद में नजर आए.
करीना कपूर अपनी फैमिली के साथ अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव पहुंची थीं. जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं.