एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor ने दो बार ठुकराया था Saif Ali Khan का प्रपोज़ल, फिर कह दिया था- 'हां'
सैफ अली खान, करीना कपूर
1/5

एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. 21 फरवरी को उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको करीना और सैफ की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे.
2/5

कहते हैं कि सैफ करीना अक्सर शूटिंग से समय निकालकर वॉक पर जाया करते थे. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ ने करीना को दो बार प्रपोज किया था लेकिन करीना ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था हालांकि काफी सोच-विचार करने के बाद करीना ने सैफ को हां कर दिया था.
3/5

आपको बता दें कि करीना उम्र में सैफ से 12 साल छोटी हैं. वहीं सैफ की पहली वाइफ अमृता उनसे उम्र में 12 साल बड़ी थीं. अमृता सिंह से साल 2004 में तलाक लेने के बाद सैफ ने करीना से साल 2012 में शादी कर ली थी. एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि वह सैफ को बेइंतहा चाहती हैं.
4/5

पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान करीना से पूछा गया था कि ऐसी कौन सी तीन चीजें हैं जो आपको अपने बेडरूम में चाहिए होती हैं. जिस पर जवाब देते हुए करीना ने अपने बेडरूम सीक्रेट्स ज़ाहिर कर दिए थे. करीना के अनुसार उन्हें अपने बेडरूम में वाइन, पजामा और सैफ अली खान चाहिए होते हैं.
5/5

इसके अलावा करीना ने कहा था कि जब भी सैफ से उनकी लड़ाई होती है तो सैफ ही हैं जो उन्हें सॉरी बोलते हैं. वो सैफ को कभी सॉरी नहीं बोलती हैं. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो करीना जल्द ही आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नज़र आएंगी, यह फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी.
Published at : 23 Apr 2021 06:41 PM (IST)
और देखें






















