House Warming: सज-धज कर पापा के गृह प्रवेश पूजा में पहुंची कपूर सिस्टर्स , देखिए तस्वीरें
बात करें नीतू कपूर की तो वो पिंक कलर के सूट में बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और भतीजे आधार जैन के साथ पूजा में पहुंची थी.
अपने पिता के नए घर की पूजा के दौरान करीना बड़े ही ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई. करीना ने पूजा के लिए सफेद रंग का अनारकली सूट पहना था. और बालों का बन बनाया हुआ था.
आदर जैन इस दौरान ब्लैक शर्ट और आर्मी ग्रीन पेंट में नजर आए थे.
करिश्मा कपूर पूजा के लिए व्हाइट कलर के सलवार सूट में पहुंची. उनका ये सिंपल लुक भी काफी अट्रेक्टिव लग रहा था.
करिश्मा की बेटी भी अपने नान के घर की पूजा के लिए उनके साथ पहुंची थी.
करीना ने इस दौरान पैपराजी को मास्क हटाकर काफी पोज भी दिए. उन्होंने सिंपल लुक के साथ माथे पर एक बिंदी लगा रखी थी. बेबो को ये लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही रणधीर कपूर ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल वो पूरी तरह से ठीक है.