Kareena-Jeh Photos: मम्मी का हाथ छुड़कार भागते जेह को ऐसे संभालती दिखीं करीना कपूर, देखें तस्वीरें
ABP Live | 28 Apr 2022 11:08 AM (IST)
1
करीना कपूर खान के दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह इंडस्ट्री की सेबसे फेवरेट और फेमस स्टार किड्स में से एक हैं.
2
तैमूर और जेह की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा है. आलम ये है कि तैमूर और जेह जहां भी होती हैं वहां सबकी निगाहें उन्हीं पर होती हैं.
3
अब हाल ही में छोटे बेटे के साथ करीना कपूर खान की कुछ लेटेस्ट फोटोज़ सामने आई हैं जिनमें वो जेह को बड़ी मेहनत से संभालती दिख रही हैं.
4
एक्ट्रेस को हाल ही में जेह के साथ जुहू में स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने लाइट ब्लू कलर की शर्ट और लोअर कैरी किया हुआ था जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रही थी. वहीं जेह ने भी मम्मी के कपड़ों की मैचिंग का नेकर टीशर्ट पहना हुआ था.
5
फोटोज में करीना नो मेकअप लुक में जितनी स्मार्ट लग रही हैं उतने ही जेह क्यूट लग रहे हैं.