चेरी ब्लॉसम बन करीना कपूर हुईं नन्हे तैमूर के साथ स्पॉट, तस्वीर देख हो जाएंगे आप बेबो के फैन
मॉमी बेबो (Bebo) रोजाना अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ मीडिया के कैमरे में स्पॉट होती हैं और उन्हीं के साथ बेटे तैमूर (Taimur Ali khan) को भी मीडिया अपने कैमरा में कैद कर लेती है.
हाल ही में फिर एक बार तैमूर अली खान को उनकी नानी और उनकी मम्मी के साथ घर से निकलते हुए स्पॉट किया गया.
यंग मम्मी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस दौरान चेरी टॉप के साथ ब्लू डेनिम कैरी किए हुए नजर आईं.
इस दौरान करीना कपूर खान का स्टाइल ऑन पॉइंट रहा. बड़े ग्लासेस के साथ भीगे बाल उनके लुक को और खूबसूरत बना रहे हैं. साथ ही उनका गोल्डन बैग इस लुक पर काफी जच रहा है.
वहीं बात करें छोटे नवाब की तो तैमूर अली खान इस दौरान खाकी जींस और ब्लैक टीशर्ट पहने नजर आए.
रोजाना घर से निकलते हुए करीना और तैमूर एक साथ स्पॉट होते हैं, और अक्सर दोनों साथ में मॉमी-सन गोल्स देते नजर आते हैं.
करीना एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक समझदार मां भी हैं. वह बखूबी जानती हैं कि काम से वक्त निकालकर अपने बच्चों को कैसे टाइम देना है.
वैसे इन तस्वीरों को देख ये बात कोई नहीं कह सकता, कि करीना 2 बच्चों की मां हैं. करीना की फिटनेस आज भी पहले जैसी ही है.