लाल सिंह चड्ढा के लुक में नजर आए Aamir Khan एक्ट्रेस Kareena Kapoor को समझाते दिखे सीन, करीना का लुक भी हुआ रिवील
करीना कपूर और आमिर खान एक बार फिर लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग साथ में करते दिखाई दिए हैं. रविवार को करीना और आमिर दोनों ही फिल्म के सेट पर दिखे और सामने आ गया फिल्म से उनका लुक.
हालांकि शूटिंग से पहले आमिर खान करीना कपूर के साथ चाय पीते हुए दिखे जहां वो उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आ रहे थे.
तस्वीरों में आमिर खान का अंदाज देखकर लग रहा है कि वो करीना को सीन एक्ट करके दिखा रहे हैं. वहीं करीना भी उन्हें ध्यान से सुन रही हैं.
इसके कुछ समय बाद ही दोनों फिल्म में अपने लुक में नजर आए. इस दौरान आमिर खान दाढ़ी लगाए हुए और पगड़ी पहने हुए लाल सिंह चड्ढा के किरदार में दिखे.
तो वहीं करीना कपूर का अनदेखा लुक भी सामने आ गया जिसमें वो ब्लू कलर के सिंपल से सूट और व्हाइट सलवार में बेहद ही सादे अंदाज में दिख रही हैं.
पिछले महीने ही आमिर खान लद्दाख में शूटिंग करने पहुंचे थे जहां करीना का शूट नहीं था केवल आमिर खान को ही शूटिंग करना था.