Karan-Tejasswi Photos: आधी रात को कहां चले करण-तेजस्वी, बाइक पर बैठे बेहद प्यारे नज़र आए प्यार में पड़े ये पंछी
ABP Live | 27 May 2022 01:08 PM (IST)
1
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश का नाम टीवीपुर के पावर कपल में शुमार होता है.
2
मीडिया के कैमरा के सामने आते ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का जाने अनजाने क्यूट मोमेंट कैप्चर हो ही जाता है.
3
अपनी लड्डू पर प्यार लुटाते करण कुंद्रा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुकी है. फैंस इन दोनों को हमेशा ऐसे ही रोमांटिक अंदाज में स्पॉट होता देख खुशी से झूम उठते हैं.
4
गर्लफ्रेंड की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए करण कुंद्रा उनको अपनी बाइक पर पीछे बैठाने से पहले उनको जबरदस्ती हेलमेट पहनाते दिखे.
5
हाथों में हाथ डाले अपनी लेडी लव को पिक करने आए करण कुंद्रा की तारीफ पूरा सोशल मीडिया कर रहा है.
6
करण कुंद्रा का यह कैरिंग अंदाज़ फैंस के दिल को छू रहा है और फैंस कमेंट करते दिख रहे हैं कि - करण जैसा केयरिंग ब्वॉयफ्रेंड मिलना आसान नहीं...