किसी ने किसी को उठाकर पटका तो किसी की हुई जमकर गाली-गलौज, जब Bigg Boss में आपा खो बैठे ये कंटेस्टेंट, जमकर हुई मारपीट तक
रियलिटी गेम शो बिग बॉस अपने अनूठे कांसेप्ट और कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले वाद-विवाद के चलते अच्छी खासी सुर्खियां बटोरता है. आज हम आपको इस शो से जुड़े कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने शो के दौरान हाथापाई करने में भी संकोच नहीं किया. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट्स पर…
करण कुंद्रा- प्रतीक सहजपाल : बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान करण कुंद्रा ने कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल का रास्ता ब्लॉक करने की कोशिश की थी जिसके बाद दोनों एक दूसरे से गुत्थम-गुत्था हुए थे. इसी दौरान करण ने प्रतीक को पीछे से दबोंचते हुए पटक दिया था. इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब निंदा हुई थी और लोगों ने करण कुंद्रा के एविक्शन तक की मांग की थी.
सिद्धार्थ शुक्ला- असीम रियाज़ : दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ के बीच भी शो के दौरान धक्का-मुक्की हो गई थी. आपको बता दें कि सिद्धार्थ और असीम को बिग बॉस के घर में राम और लक्ष्मण की जोड़ी कहा जाता था लेकिन बाद में यह दोनों एक दूसरे के कट्टर दुशमन बन गए थे.
केआरके - रोहित वर्मा : कमाल रशीद खान भी बिग बॉस के घर में फैशन डिज़ाइनर रोहित वर्मा को बोतल फेंककर मार चुके हैं. हालांकि, यह बोतल सीधे शमिता शेट्टी को जा लगी थी. आपको बता दें कि इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था.
अरमान कोहली -सोफिया हयात : बिग बॉस के घर में अब तक के सबसे गुस्सैल कंटेस्टेंट में से एक थे अरमान कोहली. अरमान ने एक्ट्रेस सोफिया हयात पर मोप फेंककर मार दिया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने अरमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी. नतीजा ये हुआ कि अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया था.