करण जौहर ने कॉपी किया रणवीर सिंह का स्टाइल तो एक्टर ने ऐसे उड़ा दिया मज़ाक
फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक करण जौहर फिल्मों के अलावा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
करण जौहर रियल लाइफ में काफी स्टालिश हैं, ये अक्सर उनके इंस्टाग्राम और किसी भी इवेंट में नज़र आ जाता है.
हाल ही में करण ने अपने इंस्टग्राम पर स्टाइलिश सी फोटोज़ शेयर की हैं, लेकिन इन तस्वीरों में निर्देशक ने रणवीर सिंह का स्वैग और आउटफिट कॉपी किया है.
ख़ुद निर्देशक ने इस बात स्वीकारा है कि उन्होंने रणवीर का स्टाइल कॉपी किया है. करण ने अपने कैप्शन में लिखा, 'हां मैं हूं गूची की दुकान...हुनरबाज़ देश की शान के लिए कुछ खास पहना है. मैं रणवीर सिंह जैसा बनना चाहता हूं... बचके रहना बादशाह अब मैं आपको भी कॉपी करूंगा'.
आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह ने इस फोटो में जो आउटफिट कैरी किया है, बिल्कुल वैसे ही कपड़े करण ने पहन रेखे हैं.
करण की इन फोटोज़ पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है. रणवीर ने कमेंट करते हुए हंसने वाली इमोजी बनाई है.