Koffee With Karan 7: अपने चैट शो से फिर वापसी कर रहे हैं करण जोहर, आलिया-रणबीर से लेकर ये सेलेब्स आ सकते हैं नजर
अक्षय कुमार भले ही विवादों में घिरे रहे हों, लेकिन चैट शो में उनकी बातचीत अब तक मनोरंजक रही है
हाल ही में एक दूजे के हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कई मौकों पर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों करण के शो के पहले गेस्ट हो सकते हैं.
बॉलीवुड के लवेबल कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. हालांकि, दोनों ने इस बात को हमेशा गुप्त ही रखा कि दोनों की लव स्टोरी कैसे और कब शुरू हुई. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कॉफी विद करण 7 में दोनों से जुड़ी कौन-कौन सी सीक्रेट्स बाहर आती हैं.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. इनके ब्रेकअप की खबरों के बीच इनका एक साथ शो में पहुंचना देखने लायक होगा. फिल्हाल शो में इनके जाने की केवल अभी खबरें ही हैं, इसकी पुष्टी नहीं हुई है.
रश्मिका मंदाना भी करण के शो में पहुंच सकती हैं. फिल्म पुष्पा की सफलता और बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर वह इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं. ऐसे में नेशनल क्रश कही जाने वाली एक्ट्रेस की मौजूदगी शो में जाहिर तौर पर खास होगी.
अपनी दमदार अदाकारी और बैक टू बैक हिट फिल्में देने वाली अक्षय कुमार को भले ही अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, लेकिन उनकी उपस्थिती इस तरह के शोज में खास रही है.