Karan Birthday Bash: कुछ दोस्त तो कुछ जानी दुश्मन, करण की पार्टी से गायब दिखे ये चेहरे
ABP Live | 26 May 2022 04:56 PM (IST)
1
यूँ तो करण जौहर के 50th बर्थडे बैश में पूरा बॉलीवुड पहुंचा लेकिन इस पार्टी से कुछ ऐसे चेहरे भी गायब रहे जिनके नाम सुन आपको भी हैरानी होगी.
2
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करण जौहर की बर्थडे पार्टी से गायब रहे लेकिन उनकी कमी को थोड़ा कम करने उनके बेटे बहु इस बैश में हाज़िर हुए.
3
करण से अनबन की खबरों के बीच कार्तिक की हीरोइन तो पार्टी का हिस्सा बनीं लेकिन कार्तिक इस पार्टी का हिस्सा नहीं बने.
4
अपने वर्क कमिटमेंट के चलते आलिया भट्ट अपने मेंटौर के बर्थडे बैश में शामिल नहीं हो पाईं .
5
करण को नेपोटिज्म का ताना मारने वाली कंगना रनौत भी इस लैविश पार्टी से दूर रहीं.
6
अर्जुन कपूर की लेडी लव जहां इस पार्टी में फैशनेबल अंदाज़ में पहुंची, तो वहीं किन्हीं कारणो के चलते अर्जुन पार्टी का हिस्सा नहीं बन सके.