कन्नड़ एक्ट्रेस Rashmi Prabhakar ने बॉयफ्रेंड Nikhil Bhargav संग लिए सात फेरे, शादी की तस्वीरें आईं सामने
Rashmi Prabhakar Wedding: रश्मि प्रभाकर को साउथ टीवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस माना जाता है. अब वो हाल ही में यानी 25 अप्रैल को निखिल भार्गव के संग शादी के बंधन में बंधी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
रश्मि प्रभाकर और निखिल भार्गव की इस शादी में इंडस्ट्री कई बड़े नामी लोग शिरकत करने पहुंचे थे, जिन्होंने इस नए जोड़े को उनकी नई लाइफ के लिए शुभकामनाएं दीं.
रश्मि प्रभाकर और निखिल भार्गव करी शादी में कोविड के नियमों का पालन किया गया था.मालूम हो इस कपल ने नवंबर 2021 में सगाई की थी.
रश्मि प्रभाकर और निखिल भार्गव की प्री-वेडिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. जिसे शेयर करते हुए कपल ने लिखा था- नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
रश्मि प्रभाकर जहां टीवी एक्ट्रेस हैं, वहीं उनके पति निखिल भार्गव ऐड एजेंसी में काम करते हैं. पहली बार इस कपल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक इवेंट में हुई थी.
इस इवेंट में रश्मि प्रभाकर डांस परफॉर्मेंस देने पहुंची थीं.रश्मि और निखिल पहले दोस्त बने, फिर एक दूसरे की खबियां इन्हें पसंद आने लगी, और इन्होंने मिलना-जुलना शुरू कर दिया. उसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.