Kangana Ranaut से Katrina Kaif तक, 5 ट्रेंडिंग साड़िया जो अगली पार्टी में आपको दिखाएंगी स्टाइलिश
Katrina Kaif- प्री ड्रेप साड़ी पहनना आसान होता है. कैटरीना ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी की ब्लश पिंक प्री-ड्रेप्ड साड़ी का चुनाव किया. कैटरीना ने अपनी साड़ी की चमक को बरकरार रखते हुए इसे रोमांटिक मेकअप के साथ पेयर किया.
Janhvi Kapoor- सीक्विन्ड साड़ी ट्रेंड से जान्हवी कपूर ने हर किसी का दिल जीता. मनीष मल्होत्रा की इस शानदार साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज़, चंकी सिल्वर इयररिंग्स और मैचिंग रिंग के साथ पेयर किया था.
Kangana Ranaut- फाल्गुनी और शेन पीकॉक की इस नीली साड़ी में कंगना का ये लुक आपका भी दिल जीत लेगा. कंगना ने इसे शीयर ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था.
Sonakshi sinha- सोनाक्षी ने झिलमिलाती पैंट साड़ी स्टाइल से फैंस को इम्प्रेस किया. अनामिका खन्ना द्वारा डिज़ाइन की गई इस साड़ी को सोनाक्षी ने एक ट्रेडिशनल चोकर और सिल्वर स्टिलेटोस के साथ पहना.
Kriti Sanon- मनीष मल्होत्रा की ब्राइट यैलो कलर की रफल्स शिफॉन साड़ी में कृति सैनन ने सबका दिल जीत लिया. झालरदार पल्लू और बेल्ट ने एक्ट्रेस के लुक को और बेहतरीन बना दिया. उन्होंने एमराल्ड ग्रीन चोकर नेकलेस के साथ इस लुक को पूरा किया.