Ladki एक Looks अनेक: एक ही दिन में Kangana Ranaut के दिखे दो अलग अलग रूप, फैंस को हर अदा पर आया प्यार
कंगना रनौत जितनी देसी हैं उतनी ही मॉर्डन भी. आज यही दो रूप कंगना रनौत के दिखाई दिए. पहले सूट सलवार में नजर आईं कंगना रनौत कुछ समय बाद ही स्लीवलेस टॉप और शॉर्ट्स में दिखीं.
कंगना रनौत को आज बांद्रा मे स्पॉट किया गया जहां उनका देसी अंदाज फैंस को खूब भाया. वो नीले रंग के सूट सलवार में दिखीं.
यहां उनकी प्यारी सी मुस्कुराहट ने हर किसी का दिल जीत लिया. उन्होंने पैपराजी को हंसते हुए पोज़ दिए और ये खूबसूरत तस्वीरें कैमरों में कैद हो गईं.
इसके बाद जब कंगना रनौत स्पॉट हुईं तो उनका अंदाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया. वो व्हाइट स्लीवलेस टॉप और पिंक शॉर्ट्स में स्पॉट हुईं.
इस दौरान उनके कर्ली हेयर उनके स्टाइल को और भी खास बना रहे थे. कंगना ने हाल ही में धाकड़ फिल्म की शूटिंग पूरी की है.
फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद वो कास्ट और क्रू के साथ पार्टी करती दिखी थीं. और उनका ये पार्टी लुक खूब सुर्खियों में रहा.