Kangana Ranaut Pics: एयरपोर्ट पर सिंपल लुक में दिखीं कंगना रनौत, फिर भी खूबसूरती और सादगी से जीता दिल
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड का ऐसा चेहरा हैं, जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में ही रहती हैं. बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना अपने फैशन सेंस के लिए भी छाई रहती हैं. उन्हें हर तरह के आउटफिट्स पहनना पसंद है. कैजुअल लुक में भी वह बेहद कॉन्फिडेंस के साथ नजर आती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने मिला है...
कंगना रनौत कभी इंडियन ट्रेडिशनल अवतार (Kangana traditional look) से लोगों का दिल जीत लेती है, तो कभी अपने वेस्टर्न लुक से दीवाना बना देती हैं. हालांकि यह हसीना एयरपोर्ट लुक के लिए ज्यादातर इंडियन वेअर में ही नजर आती है. हाल ही में फिर एक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक सामने आया है.
कंगना ने हमेशा की तरह इस बार भी एयरपोर्ट लुक (Kangana airport look) के लिए एथनिक आउटफिट चुना था, जिसमें वाइट कुर्ता-पजामी और दुपट्टा शामिल था.
कंगना ने जिस कुर्ते को पहना था, उस पर चिकनकारी एंब्रॉइडरी की गई थी.
कंगना ने अपने इस लुक के साथ ब्राउन कलर का लग्जरी ब्रैंड का हैंड बैग कैरी किया था और वाइट फ्लैट बैली पहने थे.
वहीं कंगना ने मेकअप फ्री लुक रखते हुए ग्लौसी लिप्स और बालों को कर्ल्स में क्लच किया हुआ था.
आप देख सकते हैं सिंपल और साधारण लुक में भी कंगना बेहद हसीन दिख रही हैं.
फैंस कंगना की तस्वीरें देख उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.