ट्रोल होने के बाद आज एयरपोर्ट पर मास्क लगाए दिखीं Kangana Ranaut, पीली साड़ी में दिखाया Killer अंदाज
कंगना ने हमेशा की तरह डीप ब्लाउज पहना और अपना टैटू फ्लॉन्ट किया.
कंगना का एयरपोर्ट लुक हमेशा चर्चा में रहता है. वो जब भी यहां जाती हैं अपने अंदाज से छा जाती हैं.
आज एयरपोर्ट पर कंगना मास्क लगाए दिखीं. यहां एक्ट्रेस ने पैपराजी के कहने पर मास्क उतारा और पोज दिए.
हाल ही में कंगना को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है.
कंगना जल्द फिल्म थलाइवी में नज़र आने वाली हैं. फिल्मी अंदाज में ही आज कंगना ने वेब किया.
कंगना अक्सर ही साड़ी में नज़र आती हैं लेकिन आज येलो साड़ी में उन्होंने ऐसा किलर लुक दिखाया कि फैंस का दिन बन गया.
पिछले कुछ दिनों से कंगना इस वजह से ट्रोल हो रही थीं कि वो मास्क में दिखाई नहीं देतीं.
(Photos- Manav Mangalani)
कंगना को अब तक चार नेशलन अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आईं. पीली साड़ी, लाल लिपस्टिक में ये अभिनेत्री बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थीं.